Realme P2 Pro 5G: 80W सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ, 20,000 रुपये से भी कम में!

Realme P2 Pro 5G : दोस्तों कुछ सालों के अंदर Realme भी बहुत बड़ा मार्केट बना लिया हैऔर इस कंपनी भी हर महीने नए-नए फोन लॉन्च कर रहे हैं तो फिर से एक बार realme ने अपना एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम – Realme P2 Pro 5G जिसके अंदर काफी सारे फीचर को देखने मिलेगा जिस फीचर की वजह से मोबाइल प्रीमियम लगेगा इस मोबाइल के अंदर 5200 mah की एक बड़ी बेटी के साथ 80 Watt का Superfast Charger मिलेगा साथ इसमेंआपको 2000 nits की पिक ब्राइटनेस मिलेगा| तो चले इस मोबाइल के सारे फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं|

Realme P2 Pro 5G
Realme P2 Pro 5G

realme p2 pro 5g specifications

इस मोबाइल में आपको snapdragon 7s gen 2 का एक Fastest Processor दिया जा रहा है जो आपकी Gaming experience को बढ़ाएंगे इसके अंदर reverse charging का भी सपोर्ट रहता है और कई सारे फीचर भी दिए गए हैं तो चलिए उसके बारे मेंTable  में देखते हैं|

FeatureDetails
Display6.70-inch, 2400 x 1080 pixels
Front Camera16-megapixel
Rear Camera50-megapixel + 8-megapixel
RAM8GB, 12GB
Storage128GB, 256GB
Battery Capacity5000mAh
OSAndroid 14

realme p2 pro 5g camera

realme p2 pro 5g  इसमें आपको  50 MP का Main camera और 8 MP का wide angle camera भी दिया जाता है 16 MP का Front camera दिया जाता है और यह मोबाइल आपका photography बहुत काम आने वाला है इस मोबाइल के जरिए आप अच्छे-अच्छे फोटो खींच सकते हैं|

realme p2 pro 5g display

इस मोबाइल के अंदर 240 Hz  touch sampling rate जो आपके मोबाइल को smooth चलने में बहुत मदद करने वाले हैं और साथ हीइसमें curved display दिया जा रहा है और इसके protection की बात किया जाए तो इसमें  corning gorilla Glass 7i दिया गया है जो आपके मोबाइल के display को बचाएंगे और अगर किसी वजह सेआपका मोबाइल मैं गिर जाता है तब भी आपका display अच्छे से काम करेगा|  2000 nits peak brightness भी दिया गया है जो कड़ी धूप में भी आप अपने Display को आसानी से देख पाएंगे | 

realme p2 pro 5g price in india

इसके प्रीमियम फीचर के साथ जैसे – 2000 nits peak brightness , 240 Hz  touch sampling rate,snapdragon 7s gen 2 और 80 Watt fast charging आदि को देखकर लग रहा है की यह मोबाइल फोन आपको 20 से लेकर 25000 के अंदर इसका Price  होने वाला है |

realme p2 pro 5g launch date in india मैं कब होने वाला है इसके बारे में भी कई सारे लोग जानना चाहते हैं तो हम बता दे की इस मोबाइल का सेल आपको फ्लिपकार्ट में13 सितंबर में देखने को मिलेगा जो 12:00 बजे लॉन्च होगाअगर आप  इसे खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट से मंगवा सकते हैं | 

Leave a Comment